गुंजन ठाकुर ने जीता कुश्ती का गोल्ड

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ,जिला सिरमौर की नवी कक्षा की छात्रा गुंजन ठाकुर ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा साथ ही इसका चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ। मंडी जिला के सरकाघाट में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में गुंजन ठाकुर ने 10 जिलो के अलग-अलग प्रतिभागियों को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, पंचायत प्रधान रंजना ठाकुर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर , गुंजन के पिता रजनीश ठाकुर तथा समस्त स्टाफ ने गुंजन एवं उसके खैल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय खेलों में भी वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर विद्यालय का नाम ऊंचा करेगी। इसके अतिरिक्त गंजन जुड्डो तथा एथलेटिक्स मे भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी ।यह भी हर्ष का विषय है कि मात्र 100 विद्यालयों के विद्यार्थियों की संख्या वाले दूरदराज के इस छोटे से विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।


