विविध

भाजपा सरकार ने नगर निगम चुनाव को देखते हुए आनन फानन में बनाया सिटी डेवलपमेंट प्लान

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने नगर निगम चुनाव को देखते हुए आनन फानन में सिटी डेवलपमेंट प्लान को बिना किसी अधिसूचना , विधि विभाग व एन जी टी के मंजूरी के बिना मंत्रिमंडल से सविकृत करवा कर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर करवा दिए जिस पर एन जिटी ने रोक लगा दी है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री पर अफसरशही पूरी तरह से हावी हो चुकी है । बुशहरी ने कहा कि यदि सरकार सिटी डेवलपमेंट प्लान के प्रति इतनी गंभीर होती तो केवल चुनाव से छे महीने पहले ही ये याद क्यूं आई।ये सरकार चुनाव से ठीक पहले आधे अधूरे कार्यों का उद्धघाटन कर रही है। भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि जिन कार्यों का लोकार्पण आप कर रहे हो ये सारे कांग्रेस पार्टी सरकार के कार्यकाल के है। भाजपा को ये मालूम होना चाहिए कि २०१६ में श्री वीरभद्र सिंह जी ने शिमला शहर मै तंग सड़कों को चौड़ा करने के लिए नगर निगम को १५ करोड़ रुपए दिए थे तथा सभी पार्किंग उस समय बन चुकी थी अन्य पार्किंग बन रही थी जिसका आज ये सरकार उद्धघाटन कर रही है। आईजीएमसी में ओपीडी ब्लॉक , संजौली बायपास मै हेलीपैड और चमियाना मै कार्डिक अतिआधुनिक भवन पैदल चलने के मार्ग शिमला सौंदर्य के सभी कार्य श्री वीरभद्र सिंह जी के कार्यकाल मै शुरू हो गए थे जिसको शिमला की जनता भलीभांति जानती है। ये सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है इस प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है भ्रष्टाचार , बिरोजगारी, मेंहगाई चरम सीमा पर है ।जो सरकार लोगों के हितों के रक्षा नहीं कर सकते ऐसी भ्रष्ट सरकार को सता में रहने का कोई अधिकार नही ।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close