चुरट रोड पर अनधिकृत खड़े वाहनों को हटाने व कड़ी कार्रवाई हो

,,,गांव बड़ेहा, चुरट, पटगेहर, जगरोटी, लंबाजुबड़ के वासियों का कहना है कि संजौली टनल से सेक्रेट हर्ट स्कूल होते हुए एम्बुलेंस सड़क पर तथा सेब मंडी क्रशर (भठाकुफर) से चुरट रोड पर अनधिकृत खड़े वाहनों को हटाने व कड़ी कार्यवाही करने के बारे में DC व SP को ईमेल के माध्यम से शिकायत पत्र सौंपा तथा सोमवार को मुलाकात भी की जाएगी, क्योंकि ये खड़े वाहन ज्यादातर पुलिस कर्मियों के होते है जो कार्यवाही नही होने देते।
यदि मामले पर कार्यवाही नही हुई तो उपरोक्त दोनों अधिकारियों को पार्टी बनाकर 15 दिन बाद माननीय उच्च न्यायालय में ग्रामीणों/प्रभावितों द्वारा पिटीशन दायर कर दी जाएगी।
SP व DC को पत्र मेल द्वारा प्रेक्षित किया गया है
तथा सोमवार को उनसे मुलाकात भी की जाएगी
तभी मुद्दे पर कार्यवाही नही हुई तो माननीय उच्च न्यायालय में पिटीशन दायर की जाएगी, जिसमे DC व SP शिमला को पार्टी बनाया जाएगा


