
कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर हिमाचल सरकार ने लगाई नई बंदिशें लगा दी है। इसमें शादियों और अन्य सामाजिक धार्मिक समारोहों में अब शामिल मात्र 50 ही लोग ही शामिल हो पाएंगे।-सरकारी दफ्तरों में 50 % कैपेसिटी के साथ फाइव डे वीक होगा। बसों में भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ ही बैठ सकेंगी सवारियां । नवरात्र के बाद मंदिर भी होंगे बंद, केवल पूजा के लिए रहेंगे खुले, फ़िलहाल1 मई तक ये बंदिशें जारी रहेंगी ।


