ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE::तो क्या यूं ही जिंदा जलते रहेंगे लाइनमैन

उठे सवाल...ये कैसी व्यवस्था है

आखिर ये हादसे कब रुकेंगे?ये सवाल उठने लगे है।गौर हो कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के डिवीजन सुन्नी के अंतर्गत सैक्शन करयालि में एक विद्युत तकनीकी कर्मचारी मोहिंद्र सिंह विद्युत लाइन पर काम करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए ।

मोहिंद्र लाल विद्युत मंडल सुनी में सहायक लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की कमी के चलते वो अकेले ही विद्युत शिकायत को निपटाने के लिए चले गए ।
उक्त कर्मचारी के देर रात को घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा उन्हें ढूंढने के बाद इस हादसे का पता चला।

इस मामले में तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा ,महामंत्री नेक राम ठाकुर,
राज्य उपमहासचिव पवन परमार जिला शिमला अध्यक्ष अशोक शर्मा
सुन्नी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र कंवर सचिव युगल किशोर ने संयुक्त बयान में कहा की बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की घटती संख्या के कारण में इस तरह के हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है यूनियन लगातार इस मामले को बोर्ड प्रबंधन वर्ग के समक्ष उठा रहा है परंतु बोर्ड प्रबंधन वर्ग इस मामले में बिलकुल भी गंभीर नहीं है , और मांग को लगातार अनसुना कर रहा है ।
हाल ही में तकनीकी कर्मचारी संघ की बोर्ड प्रबंधन से हुई वार्ता में इस विषय को रखा गया था की विद्युत लाइन की शिकायत पर अकेले तकनीकी कर्मचारियों को जाने पर बाध्य न किया जाए, साथ ही तकनीकी कर्मचारियों की जल्दी भर्ती की जाए ताकि फील्ड कर्मचारियों पर अनावश्यक प्रेशर न हो ।
यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन वर्ग से मांग की है की इस हादसे के कारणों की निष्पक्षता से जांच की जाए साथ ही जिन तकनीकी कर्मचारी को कार्यालयों में बिठाया गया है, उन्हे फील्ड में भेजा जाए ।नेक राम ठाकुर

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

महामंत्री तकनीकी कर्मचारी संघ का कहना है की

 

इस संबंध में तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा
बोर्ड से फील्ड ऑफिसर को आदेश जारी किए गए थे की तकनीकी कर्मचारियों को कार्यालयों में न बिठाया जाए परंतु फील्ड ऑफिसर बोर्ड के उन आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है और तकनीकी कर्मचारियों को कार्यालयों में बिठा रखा है । फील्ड कर्मचारियों पर काम के बोझ के चलते लगातार पूरे प्रदेश में लगातार ऐसे हादसे हो रहे है ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close