स्वास्थ्य

शिमला में छ: ज़िलों के खंड चिकित्सा अधिकारियों के लिए चार दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश में प्रदेशवासियों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग नवीन संकल्पों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है | स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं को नवीनता, सबलता व सुगमता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान परिमहल, शिमला में छ: ज़िलों के खंड चिकित्सा अधिकारियों के लिए चार दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण का संचालन 12 से 15 सितम्बर,2022 तक किया गया, जिसमें ज़िला मंडी, हमीरपुर चंबा, काँगड़ा, कुल्लू व ऊना के समस्त स्वास्थ्य खण्डों के खंड चिकित्सा अधिकारी बतौर प्रशिक्षु मौजूद रहे | प्रदेश के शेष अन्य ज़िलों का प्रशिक्षण आगामी क्रम में किया जाएगा | यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दूरदराज, दुर्गम, गैर-सेवा वाले और अनछुए क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला, जिसमें निवारक, नैदानिक व उपचारात्मक सेवाएं हैं, इन्हें प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित कर कार्यक्रमों और योजनाओं को संचालित किया जा रहा है | ये खंड चिकित्सा अधिकारी अपने चिकित्सा खंड में समस्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित कर सरकार द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के सफल संचालन को सुनिश्चित करेंगे ताकि जनमानस अपने घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो सकें |

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

विभागीय प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा व प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप मिशन निदेशक डॉ. गोपाल बेरी, डॉ. मलाय सरकार-विभागाध्यक्ष श्वास रोग विभाग, राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविन्द्र लाल, डॉ. महेश जसवाल, डॉ. गोपाल चौहान, डॉ. अंजली चौहान, डॉ. हितेन बन्याल सहित अन्य प्रशिक्षक वर्ग द्वारा विस्तृत रूप से सम्प्रेषण किया गया | चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मिशन निदेशक हेम राज बैरवा ने प्रशिक्षु खंड चिकित्सा अधिकारियों से आहवान किया कि वे सभी अपने अधीनस्त क्षेत्र की सीमा की बाध्यता को दरकिनार कर समस्त मानवता की सेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं धरातल पर उपलब्ध करवाएं, ताकि स्वस्थ हिमाचल और सबल राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके |

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close