स्वास्थ्य
EXCLUSIVE: बायोमेडिकल वेस्ट पर दस अस्पतालों को नोटिस
पीसीबी ने सही तरह निष्पादन के दिए निर्देश

हिमाचल के दस अस्पतालों को बायोमेडिकल वेस्ट के सही तरह निष्पादन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किए गए है। गौर हो की पीसीबी के तहत अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था। जिस
में आगामी करवाई की गई है।बताया जा रहा है कि बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन नियम के तहत करना जरूरी रहता है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। जिसके लिए अस्पतालों का निरीक्षण पीसीबी के तहत समय दर समय किया जा रहा है। जिसके तहत अस्पतालों से जवाब मांगा गया है। बताया जा रहा है कि अस्पतालों से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने की प्रक्रिया भी नियम के तहत करनी आवशक रहती है।जिसमें अस्पताल से निकलने वाले सामान में कई बार ऑपरेशन के बाद अंग भी शामिल होते हे।जिसका निपटारा सही तरह करना जरूरी रहता है।गौर हो की इस वर्ष के रिकॉर्ड के तहत ये दस नोटिस जारी किए गए है।


