विजयलक्ष्मी ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय, खंड व जिला शिमला का नाम रोशन किया

हिमाचल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिला कांगड़ा में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा की छात्रा विजयलक्ष्मी ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय, खंड व जिला शिमला का नाम रोशन किया है। विद्यालय पहुंचने पर विजयलक्ष्मी का विद्यालय के अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन समिति के अभिभावकों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री उमाशंकर वर्मा जी ने खिलाड़ी छात्रा व उनके टीम कोच श्री नंदलाल शर्मा जी को बधाई देते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रयासरत रहने का आह्वाहन किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व छात्रा के कोच श्री नंदलाल शर्मा जी ने बॉक्सिंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश भंडारी महासचिव श्री सुरेंद्र शांडिल जी का इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक उपस्थित रहे।



