अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला ने डीसी को सौंपा मांगों का पिटारा


अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला ने डीसी को अपनी मांगों को पिटारा सौंपा। जिसमे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला ने अपना 25 सूत्रीय मांग पत्र आगामी संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक निर्धारित किये जाने के आश्य के साथ प्रस्तुत किया। जिला शिमला के कर्मचारियों की चिर लम्बित मांगों पर सौहार्दपूर्ण महौल में द्वीपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान हो इसके लिये महोदय से नम्र निवेदन है कि जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ यथाशीघ्र बैठक की तिथि निर्धारित करने की कृपा करें । महासंघ यह भी निवेदन करना उचित समझता है कि सभी उप मण्डला अधिकारी व शिमला स्थित जिला स्तरीय दिनगों के विभागाध्यक्ष भी इस बैठक में उपस्थित रहे ताकि उनसे सम्बन्धित मांगों पर चर्चा व निर्णय बैठक के दौरान मौके पर ही हो सकें।
आग्रह किया गया कि संलग्ति मांग पत्र पर सम्बन्धित कार्यालय से टिप्पणी व मांगों के समाधान के लिये यदि आवश्यक हो तो सुझाव बैठक से पहले ही मांगे जाये तथा महासंघ को भी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाये जाये ताकि बैठक प्रभावी व निर्णायक हो तथा कर्मचारियों की समस्याओं का यथा उपयुक्त समाधान हो सकें।
बॉक्स
ये है मांगें
शिमाला राजधानी एंव पर्यटन स्थल होने के कारण अन्य स्थानों से अधिक मंहगाई को देखते हुये राजधानी भत्ता एक हजार किये जाने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाये।
2. एस डी ए कॉम्पलेक्स कसुम्पटी, आई.जी.एम.सी., लोक निर्माण मुख्यालय शिक्षा निदेशालय, कृषि निदेशालय, उद्यान विभाग निदेशालय, पशुपालन विभाग निदेशालय, हिमाचल प्रिंटिंग प्रैस व अन्य सभी कार्यालयों में सेवारत कर्मचारियों की गाड़ियों के लिये के लिया उपयुक्त स्थान पर पार्किंग निर्माण किया जाये।
13. आई. जी. एम. सी. के लिये मैहली वाया विकास नगर बीसीएस, मल्याणा वाया पंथाघाटी कसुम्पटी, मल्याणा
बाया भटटा कुफर टूटू वाया आई एस बीटी, तारा देवी वाया विक्टरी टनल मशोबरा ढल्ली व कम्याणा से
सुबह 7.30 व 8.30 तथा 9 बजे प्रातः व सायं 4 व 5 बजे बसें लगायी जाये।
4. सभी निदेशालयों व विभागों के मुख्यालयों से मुद्रीका बसें लगायी जाये जहां व्यवहारिक न हो वहां पर मेक्स केब या इलेक्ट्रोनिक बसे लगायी जाये ताकि कर्मचारियों को कार्यालय आने जाने के लिये उचित व्यवस्था हो सके तथा उन्हें अपनी नीजि गाडियों का उपयोग न करना पड़े इससे पार्किंग प्रदूषण व जाम की समास्या का भी समाधान हो जायेगा।।
5. उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के वहनों की पार्किंग के लिये उचित पार्किंग का निर्माण किया जाये कर्मचारियों
व कार्य में काम के लिये आने वालों आंगतुकों के लिये पर्यटन निगम की कैन्टीन खोली जाये।
6. पुराना बस अडडा लोक निर्माण उप मण्डल के पास से रेलवे पार्किंग के उपर से शिक्षा निदेशालय के लिये सम्पर्क मार्ग तक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाये
17. उपरोक्तानुसार एस डी ए कॉम्प्लेक्स तथा शिक्षा विभाग निदेशालय लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में कर्मचारियों के लिये भी बिजली बोर्ड आई जी एम सी व उच्च न्ययालय की तर्ज पर पर्यटन निगम की कैन्टीन खोली जाये।
8. सभी कार्यालयों में महिला एवं पुरुष व के लिये अलग शौचालय, स्वच्छ पीने के पानी कैन्टीन व क्रेच तथा जहाँ
200 कर्मचारियों से अधिक संख्या है वहां मनोरंजन कक्ष (Recreation room) के लिये स्थान दिया जाये। 19. रामपूर खण्ड में रामपूर में CA 250 तथा ननखड़ी में 150 दिया जा रहा है इसे दोनो स्थान पर एक समान 250 किया जाये।
10. जिला मुख्यालयों तथा सभी ब्लॉक मुख्यालयों में समस्त कर्मचारियों के लिये पर्याप्त आवासों का निर्माण किया जाये।


