विविध

जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को बनाया जाएगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई उपमण्डल में होटल गंगा पैलेस, हुल्ली में जुब्बल-नावर-कोटखाई ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार हितकारी निर्णय लेकर हर वर्ग एवं हर क्षेत्र में निरंतर विकास कर रही है और राज्य के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, जोकि सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं, उपेक्षित एवं शोषित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और मानवीय संवेदनाओं को अधिमान दिया जा रहा है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि मानसून में आपदा के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला और नायक की भूमिका में नजर आए तथा राज्य आपदा राहत मैन्युअल में संशोधन करके उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करके उन्हें संकट की घड़ी में मरहम प्रदान किया।
अंग्रेजी माध्यम को अगले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से किया जाएगा लागू
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को पारदर्शी ढंग से रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहा है और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में अंग्रेजी माध्यम को अगले शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से लागू किया जाएगा ताकि निजी एवं सरकारी स्कूलों का अंतर कम हो सके। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो सके।
जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को बनाया जाएगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र
रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और इस कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र को 190 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे सम्पर्क मार्गों को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे लघु एवं सीमांत बागवानों की आर्थिकी में इज़ाफा होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू बागवानों के हितैषी है और इस दिशा में सकारात्मक पहल कर रहे हैं तथा किसानों एवं बागवानों को कीटनाशक उपदान दर पर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।
इससे पूर्व मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल देरटा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और जानकारी दी कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है तथा पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है ताकि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close