EXCLUSIVE: अपनी बहू की सताई वृद्ध महिला हर साल पहुंच रही कालीबाड़ी मंदिर के द्वार
असर न्यूज से सांझा किया दिल का दर्द

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के पास देखने में आई। जहाँ एक बुज़ुर्ग महिला ने अपनी बहु पर उसे घर से निकालने के आरोप लगाए हैं। बहु की सताई 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने अपना दुखड़ा असर टीम को सुनाते हुए कहा कि उसका नाम रोशनी है और वह दिल्ली के सोनीपत की रहने वाली है। उसके पति की मृत्यु बहुत सालों पहले हो गई थी। और उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं बेटा काम के सिलसिले में कांगड़ा में रहता है। वृद्ध महिला का कहना है कि उसके बहू उसको बहुत मारती थी और 1 दिन बहू ने उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया।

महिला ने जब सारी बात अपने बेटे के पास बताई तो बेटे ने भी अपनी पत्नी को इसके बारे में पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो बहू ने उसे घर में रखने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद महिला वहां से चली आई। उसके बाद वे अपनी बेटी के पास रहती है। पर वह पिछले 5 सालों से राजधानी शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में चैत्र नवरात्रों में भीख मांगने के लिए आती है। और अपना पेट भरती है।
वृद्ध महिला का कहना है कि वह बेटी के पास भी कब तक रहेगी एक ना एक दिन उसे वहां से भी जाना होगा। महिला का यह भी आरोप है कि उसकी बेटियों को भी उसकी बहू द्वारा तंग किया जाता है।
असर टीम से भारती….




