EXCLUSIVE: शिमला में ई टॉयलेट खरीद पर रोक
शिमला वासियों को रास नहीं आए ई टायलेट, अब बनेंगे पुराने टॉयलेट
शिमला में अब ई टायलेट नहीं खरीदे जाएंगे। इसकी पुष्टि शिमला कमिश्नर आशीष कोहली ने की है। जानकारी के मुताबिक शिमला वासी ई टॉयलेट का इस्तेमाल सही तरह से नहीं कर पाए हैं। एक तरह से शिमला में ई टॉयलेट का प्रोजेक्ट फेल होकर रह गया है लिहाजा अब शिमला में e-toilet नहीं खरीदे जाएंगे। शिमला कमिश्नर के मुताबिक यह भी साफ किया गया है कि अब पुराने टॉयलेट बनाए जाएंगे। राजधानी उन इलाकों में जहां शौचालयों की आवश्यकता है। उधर अभी टॉयलेट नहीं होंगे बल्कि पुराने तरह के पारंपरिक शौचालय बनाए जाएंगे ।
सूचना थी कि अभी और e-toilet भी खरीदे जाने हैं लेकिन जब इसका प्रोजेक्ट शिमला में फेल होकर रह गया तो अब यह शौचालय दोबारा नहीं खरीदे जाएंगे इस पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
बॉक्स
मैं भी गया था ई टॉयलेट
शिमला कमिश्नर ने असर न्यूज से खास बातचीत के दौरान यह जानकारी दी कि उन्होंने भी टॉयलेट का इस्तेमाल किया है । लेकिन उन्हें भी लगता है कि शायद शिमला के लोगों को इस शौचालय में शौच करना कंफर्टेबल नहीं लगा। लिहाजा उन्हें भी इस प्रोजेक्ट के फेल होने के बाद आगामी समय में पुरानी टॉयलेट को बनाने के बारे में आदेश जारी किए हैं।
बॉक्स
अब उन जगहों को तलाशा जा रहा है जहां पर बनने हैं पुराने शौचालय
अब उन जगहों को तलाशा जा रहा है जहां पर पुराने शौचालय बनने हैं ।कई बार ऐसी शिकायतें पेश आई है कि लोग ही ई टॉयलेट में बंद होकर रह गए। जिस पर अब पुराने शौचालय बनाए जा रहे हैं।

