विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: डीडीयू के मेडिसन ओपीडी और लैब का चक्कर काटते बेहोश हो गई बुजुर्ग

उठे सवाल ,आखिर नई बिल्डिंग में लैब के नजदीक क्यों शिफ्ट नहीं करते मेडिसन ओपीडी

No Slide Found In Slider.

 

 

प्रशासन की इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि शिमला के सबसे व्यस्त अस्पताल में जाना जाने वाला दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जिसकी  मेडिसिन ओपीडी और लैब के बीच की दूरी बहुत ज्यादा रखी गई है।

No Slide Found In Slider.

गौर हो कि डीडीयू में मेडिसिन ओपीडी पुरानी इमारत में स्थापित है और बाकी सभी टेस्ट नई बिल्डिंग में है इन दोनों जगहों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है जिससे कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कल एक बुजुर्ग महिला मेडिसिन ओपीडी और लैब के बीच चक्कर काटते इतनी थक गई कि वह बीच में ही बेहोश हो गई। बुजुर्ग महिला का ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा था और उसे चलने के लिए भी मना किया गया था लेकिन वह बेचारी करती भी क्या, डीडीयू के पुरानी बिल्डिंग में मेडिसिन ओपीडी और नई बिल्डिंग में सभी टेस्ट रखे गए हैं।

कई बार मरीजों द्वारा यह आग्रह प्रशासन के समक्ष किया गया था कि पुरानी बिल्डिंग से मेडिसिन ओपीडी को लैब के नजदीक शिफ्ट कर दिया जाए जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना पेश आए लेकिन अभी इसकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही है।

यह भी देखा जा रहा है कि मेडिसिन ओपीडी में बहुत ज्यादा भीड़ मरीजों की रहती है जिसमें बाहर बैठने के लिए भी उचित इंतजाम सही तरीके से नहीं है जिससे भी काफी परेशानी का सामना मरीजों को करना पड़ता है उन्हें परिसर में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए खड़े रहना पड़ता है।

No Slide Found In Slider.

यही नहीं बल्कि मेडिसिन ओपीडी में कोई खिड़की भी नहीं है बल्कि नियम के मुताबिक मेडिसिन ओपीडी में एक खिड़की भी होनी चाहिए जिसमें कई बार टीबी और अन्य आने  वाले संक्रमित मरीजों का आना रहता है जिससे खिड़की के सामने  देखना काफी आवश्यक बताया जाता है

क्या बोल रहे मरीज

 

अस्पताल में इलाज करवाने आए श्याम लाल शर्मा का कहना है कि यह बहुत ही हैरानी वाला विषय है कि प्रशासन इस बारे में गंभीरता से क्यों नहीं सोचता है कि मेडिसिन ओपीडी इतनी दूर और जो टेस्ट मरीज के किए जाने हैं वह व्यवस्था ओपीडी से बहुत ज्यादा दूर देखी जा रही है। इस बारे में उन्होंने प्रशासन और प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस बारे में गंभीरता से आगामी कदम उठाया जाए और पुरानी बिल्डिंग से मेडिसिन ओपीडी को शिफ्ट करके नई बिल्डिंग में उस जगह स्थापित किया जाए जहां पर लैब व्यवस्था नजदीक है।

एक अन्य मरीज अंबा दत्त शर्मा का भी कहना है कि यह व्यवस्था बहुत ही गलत है जिस पर प्रशासन को गौर करना चाहिए।

उधर अन्य मरीज आरबी ठाकुर का कहना है कि मेडिसिन ओपीडी एक ऐसी ओपीडी है जहां पर गर्भवती महिला बुजुर्ग और अन्य लोग प्रभावित मरीज इलाज करवाने आते हैं जिसके लिए लैब की व्यवस्था और ओपीडी नजदीक होनी चाहिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close