असर विशेष: नरेंद्र मोदी की रैली के बहाने से आए शिमला पर पहुंचे रिपन अस्पताल….
31 जून को केंद्र सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी ने शिमला के रिज मैदान से सभी को संबोधित किया। दूर-दूर से लोग उनकी रैली में शामिल होने के लिए आए थे। इसी बीच एक ऐसा शख्स था जो कि रोहड़ू चिरगांव के रहने वाले हैं यह अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए रिपन आए थे। इनका नाम मन बहादुर था। उन्होंने बताया कि इन्हें अपने गांव में मोदी जी की रैली के बारे में पता चला था और उनकी रैली में लोगों को लाने के लिए बसो का प्रयोग किया गया था। जिसमें आना जाना फ्री था। इसी सुविधा को लेकर वह चिरगांव से शिमला दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए आए हैं। जिनका नाम सुनीता देवी है। इनकी पत्नी ना बोल सकती है और ना ही उन्हें सुनाई देता है। उनका कहना है कि इन्हें बचपन से ही यह बीमारी है।
मन बहादुर का कहना है कि वे बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। उनके तीन बच्चे हैं और वे अपने बच्चों का पालन पोषण बहुत मुश्किल से करते हैं।मोदी जी की इस सुविधा का उन्हें बहुत फायदा हुआ कि वे उस दिन बस में मुफ्त सफर कर सके उन्होंने इस बात का मोदी जी से धन्यवाद किया है।

