विविध
राकेश भारद्वाज 31 मार्च 2022 को उपनिदेशक महिला एवं बल विकास के पद से सेवा निवृत्त हुए

राकेश भारद्वाज 31 मार्च 2022 को उपनिदेशक महिला एवं बल विकास के पद से सेवा निवृत्त हुए। महिला एवं बाल विकास मैं विभिन्न पदों पर कार्य किया।
राकेश भारद्वाज को पोषण अभियान मैं उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा भी गत वर्षों में सम्मानित किया गया
विभाग द्वारा england ऑस्ट्रेलिया, व बैंकाक आदि देशों में महिलाओं व बच्चों के विभिन पहलुओं पर विभाग का प्रितिनिधतव किया
किया
निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती राखिल काहलों ने भारद्वाज द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की।
महिला एवं बाल विकास विभाग में 1990 मैं बतौर बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पर जॉइन किया।
इससे पूर्व लगभग 5 वर्ष बतौर लेक्चर भी कार्य किया।



