विविध
सैंज में पहला बड़ा तहसीलदार हीराचंद नलवा अपनी सेवा देंगे

सैंज में पहला बड़ा तहसीलदार हीराचंद नलवा अपनी सेवा देंगे । सरकार द्वारा आर्डर दिए गए है। सैंज घाटी़ के उप तहसील का दर्जा 1989 में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने उप तहसील का दर्जा दिया था। जिसे सैंज घाटी़ की 16 पंचायतों के लोगों को अपनी रजिस्ट्री व प्रमाण पत्र बनाने के लिए बन्जार जाना पड़ता था। अब विधायक महोदय सुरेंद्र शौरी व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर द्वारा सैंज को बड़ी तहसील का दर्जा दिया गया। जो कि सैंज में पहला बड़ा तहसीलदार हीराचंद नलवा अपनी सेवा देंगे । सरकार द्वारा आर्डर दिए गए है। अपनी सेवा सैंज तहसील में आज से दूर है




