रोड सेफ्टी एवं कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए 25 एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल उपलब्ध

हिमाचल प्रदेश पुलिस को रोड सेफ्टी एवं कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु 25 एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल उपलब्ध हुए
हिमाचल प्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा नियमों को लागू करने एवं आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए उपरोक्त बुलेट मोटरसाइकिल विश्व बैंक स्पॉन्सर्ड योजना के तहत प्रदान किए गए। प्रथम चरण में यह योजना शिमला एवं नूरपुर जिला में चलाई जा रही है सड़क सुरक्षा लागू करने के लिए उपरोक्त जिलों को गशत करने के लिए वाहन एवं मोटरसाइकिल तथा अंत्य आधुनिक उपकरण प्रदान किया जा रहे है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा नियमों को लागू करने के लिए संवेदनशील एवं कृत संकल्प है जिसके फल स्वरुप वर्ष 2023 में सड़क हादसों एवं तथा मौत के आंकड़ों में कमी आई है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीटीर नरवीर सिंह राठौड़ ने बतलाया कि पुलिस हमेशा आपातकालीन स्थिति में प्रथम रिस्पांडर के तौर पर कार्य करती है टेक्नोलॉजी के विस्तार से अपराध में बदलाव आया है और अपराधियों को ट्रेस करने तथा मामलों को हल करने मे मुश्किल आती है आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं संसाधन आज कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं जिसे समाज में कानून का राज स्थापित करने में सफलता प्राप्त होती है।
पुलिस अपराध की रोकथाम अपराध के जोखिम का पूर्वाभास करना, पहचान करना और मूल्यांकन करना और इसे खत्म करने या कम करने के उपायों को अपनाते हैं
भारत में अपराधों का पता लगाने और उनकी रोकथाम के लिए पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां जिम्मेदार हैं।

