विविध
कई बार असफलता प्राप्त करने के बाद इस बार हुए सफल संगर के वासी ….

आज पंचायत पॉन्थल के गांव संगर वार्ड -6 परी कैपेक्स बजट से दिए हुए हैंडपंप का वहां की स्थानीय बच्ची से उद्घाटन कराया गया। पहले भी इस जगह में कई बार हैंडपंप निकालने का प्रयास किया था। परंतु पानी नही निकला था। आज संगर गांव के वासियों ने फिर से एक बार प्रयास करा तो इस जगह पर हैंडपंप का पानी निकल गया। गांव वासियों का कहना है कि उनकी सरकार से यह बहुत ही पुरानी मांग थी।
इस मौके पर गाँव के सरपंच अनिल बरसाला, नायब सरपंच गजन सिंह, नारायण सिंह, जोगिंदर सिंह, पृथ्वीराज शर्मा, मोहिन्द सिंह, पग सिंह, राकेश, सुभाष, वह इनके अलावा बहुत से लोग मजूद थे।




