
शिमला शहरी तहसील कल्याण के अंतर्गत सुरेन्द्र भीमटा ब्लैक ब्लैकेट संस्था के सहयोग से एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन सन राईज होटल कैच में किया। जिसकी अध्यक्षता विधायक शिमला हरीश जनास्था ने की।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शहर में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला जिसमें (रिप्पन) शिमला के डाक्टर तथा एम.सी. के डाक्टरों ने विस्तार पूर्वक जनता को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया। तहसील कल्याण अधिकारी शिमला सुरेन्द्र भीमटा ने सभी को नशे से दूर रहने व इसके व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को देने हेतु जनता से आग्रह किया। इस मौके पर ब्लैक ब्लैकेट एफ० जी० ओ के अध्यक्ष दीपक सुन्द्रयाल ने लोगो को नशे के सेवन व दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा नशा एक बिमारी है और इसका समय रहते इलाज करना अति आवश्यक है । उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीर बहादुर कमी ने इस सम्बन्ध में एम०डी० पी०एस ने इस एक्ट पर विस्तारपूर्वक जानकारी जनता तक उपलब्ध करवाई । उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना फर्ज निभाते हुए इस समस्या को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए हरीश जनारथा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे ताकि बच्चो को व समाज को इस विकराल समस्या से बचाया जा सके। किसी भी व्यक्ति को गैर-कानूनी तरीके से नशे का व्यापार करते हुए पाया जाए तो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नही जाएगा ताकि एक अच्छे समाज की कल्पना व स्थापना की जाए। इस मौके पर देवेंद्र श्याम हिंद सहकारी बैंक के अध्यक्ष, व्यापार मण्डले प्रधान मलकीत सिंह, होटल एशोसियशन प्रधान मोहिंद्र सेठ, पूर्व पार्षद कान्ता सुयाल, देवेन्द्र चौहान, भूषण शर्मा, इत्यादि उपस्थित रहे।

