ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

EXCLUSIVE: हिमाचल का स्टार प्रोजेक्ट मंजूर

बच्चों की शिक्षा को लेकर भारत सरकार ने दी स्वीकृति, लगभग पांच सौ करोड़ से सुधरेगा शिक्षा का स्तर, चुनिंदा राज्यों में शुमार हुआ हिमाचल

No Slide Found In Slider.

 

हिमाचल के शिक्षा जगत को लेकर काफी बड़ी खबर है। भारत सरकार ने हिमाचल में शिक्षा को मजबूती के लिए स्टार प्रोजेक्ट पर स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें समग्र शिक्षा के माध्यम से हिमाचल में शिक्षा को मजबूती दी जाएगी। देशभर के चुनिंदा राज्यों में हिमाचल को यह मंजूरी प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक लगभग 500 करोड़ से अधिक के बजट को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। जिसमें 8 से 10 करोड रुपए हिमाचल की स्वास्थ्य शिक्षा को जारी भी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो कार्यक्रम शिक्षा जगत में छूट गए हैं उनकी मजबूती के लिए भारत सरकार द्वारा यह मंजूरी प्रदान की गई है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

सूचना है कि समग्र शिक्षा के तहत बहुत ही बारीकी से इस प्रस्ताव को भी तैयार किया गया था। जिस प्रोजेक्ट पर मिली मंजूरी हिमाचल शिक्षा जगत के लिए भी काबिले तारीफ है। गौर हो की कोविड काल में हिमाचल शिक्षा क्षेत्र में बच्चों तक शिक्षा मुहैया करवाना अपने आप में बड़ी बात है। जिसके तहत हिमाचल के लिए मंजूर किया गया स्टार प्रोजेक्ट काफी बड़ी उपलब्धि में गिना जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close