ख़ास ख़बर: शिक्षा प्रणाली पढ़ाने से अधिक सीखने पर जोर देती हैं
शिक्षक रामलाल सूर्या ने सांझा किए सिंगापुर के अनुभव

शिक्षक रामलाल सूर्या ने सांझा किए सिंगापुर के अनुभव
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय भ्रमण के बाद विद्यालय पहुंचने पर अपने शैक्षणिक भ्रमण तथा प्रशिक्षण के अनुभव को सहयोगी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ सांझा किया ।
रामलाल सूर्या ने कहा कि सिंगापुर शिक्षा के क्षेत्र में दुनियां के सर्वश्रेष्ठ देशों में आता हैं जहां की शिक्षा प्रणाली पढ़ाने से अधिक सीखने पर जोर देती हैं। रामलाल सूर्या ने ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों को इस अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण का अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ सभी उच्च शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।गौरतलब हैं कि हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 60 शिक्षकों में रामलाल सूर्या प्रदेश के अकेले शारीरिक शिक्षक थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पुंडीर, समस्त शिक्षक तथा गैर शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान आदि ने शरीक शिक्षक सूर्य को उनके विदेशी शैक्षणिक भ्रमण पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि इस अंतरराष्ट्रीय भ्रमण से विद्यालय तथा विद्यार्थियों को अवश्य लाभ मिलेगा।


