ब्रेकिंग-न्यूज़

किसी हुस्न औ अदा पे जो मैंने गजल कही…

 

किसी हुस्न औ अदा पे जो मैंने गजल कही——

पढ़के लगता ही नहीं ये मैंने गज़ल कही

 

जब नजरें गिरा रही थीं बिजलियां बेशुमार

जिगर थामे हुए थे लोग मैंने गजल कही

 

चले गए वे तो भींगे गेसूओं को झटक

समय की सरपरस्ती में मैंने गजल कही

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

उन होंठों की थिरकन गालों के गड्ढे या रब

अनछुए दिल को छू गए कि मैंने गजल कही

 

कदम कदम पटक मटक यूं गए सामने से कि

मसलते छातियों को आज मैंने गजल कही

डॉ एम डी सिंह

महाराजगंज गाजीपुर उत्तर प्रदेश

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close