खास खबर: 2,47,921 शिशुओं को बेबी किट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री अटल आशीर्वाद योजना 16 फरवरी ,2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कमला नेहरू मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल में प्रक्षेपण किया गया। सरकारी व निजी अस्पतालों में जन्में नवजात शिशुओं को प्रदेश सरकार द्वारा अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशु( बेबी किट) निशुल्क प्रदान की जा रही है । नव आगंतुक (बेबी किट) में कुल 15 प्रकार की उपयोगी वस्तुएं दी जा रही है । प्रति किट लगभग 1175 रुपए की दर से व्यय किया जाता है । इसका व्यय प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु को स्वच्छ वस्तुएं उपलब्ध करवा कर संक्रमण से बचाना व मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार नवजात शिशु की माताओं को इस योजना के तहत मार्च 2019 से अब तक 2,47,921 नवआगंतुक किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिससे प्रतिवर्ष पैदा होने वाले बच्चे और उनकी माताएं लाभान्वित हो रही है।


