EXCLUSIVE: जंगली मशरूम खाने से आईजीएमसी में मां , बच्चे की मौत
रोहडू से माता ,बच्चे की मौत
अगर आप मशरूम खा रहे हो तो सतर्क हो जाएं । और खासकर जंगली मशरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि रोहडू से आए आईजीएमसी में भर्ती तीस वर्षीय माता और उसके 5 वर्षीय बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने जंगली मशरूम को खाया जिसके बाद जहर उनके शरीर में फैल गया और उन दोनों की मौत हो गई है।
इस बाबत आईजीएमसी प्रशासन ने भी जनता को अलर्ट किया है कि वह ऐसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग ना करें जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा खड़ा हो जाए । हर वर्ष कई ऐसे मामले आते हैं जिससे जंगली मशरूम के इस्तेमाल के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है लेकिन इससे पहले कई मामले बताए जा रहे हैं । डॉक्टरों का कहना है कि दोनों को बचाने की बेहद कोशिश की गई लेकिन मशरूम का जहर उनके शरीर में काफी फैल चुका था जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि इस दंपति की मौत आईजीएमसी में जंगली मशरूम खाने से हुई है ।वह नेपाली मूल का परिवार था और रोहडू में रहता था पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भी दिखाया गया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें तुरंत आईजीएमसी रेफर किया गया था



