स्वास्थ्य
हेल्थ अलर्ट: चाशनी में मिली ढेरों मक्खियाँ
आईएसबीटी , बालूगंज में मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी

दिवाली के दौरान है चल रहे फ़ूड सेफ़्टी की छापेमारी अभियान में आज आईएसबीटी और बालूगंज की मिठाइयों की चेकिंग कि गई है। जिसमे आईएसबीटी की एक दुकान में चाशनी में मरी हुई मक्खियाँ मिली। जिसमें आगामी कार्रवाई करते हुए आईएसबीटी और बालूगंज की दुकानों से लगभग 20 किलो मिठाइयां फिंकवाई भी गई।

फ़ूड सेफ़्टी अधिकारियों के मुताबिक़ शिमला के कोने कोने में दिवाली के त्योहार को लेकर छापेमारी की जा रही है जिसमें आगामी कार्रवाई रोज़ अमल में लाई जा रही है
।



