चिंता: जेबीटी के 3301 पद खाली
अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षको को ट्रांसफर नीति में संशोधन कर इनके साथ न्याय की मांग

आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े जेबीटी के खाली पदों को भरने ओर अंतर जिला ट्रांसफर पोलिसी के अंतर्गत नियमित नही हुए 58 अध्यापको के विषय पर चर्चा हुई । प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने आग्रह किया कि प्रदेश के स्कुलो में पिछले काफी समय से कोर्ट की वजय से जेबीटी के पद खाली 3301 पद खाली चले है। प्रदेश सरकार ने कमीशन के आधार पर पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब बैच वाइज भी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के सात जिलो में अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षक नियमित कर दिए हैं। पांच जिलों को नियमित होने से रोक दिया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इनकी नियमितीकरण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करनी होगी क्योंकि मार्च ने दो वर्ष पूरे होने वाले शिक्षक नियमित हो जाएंगे, जिससे इन अध्यापको को सीनियरिटी में नुकसान हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आग्रह किया है कि अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षको को ट्रांसफर नीति में संशोधन कर इनके साथ न्याय
करे। प्रान्त महामंत्री डॉ पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में दो वर्ष पूरे कर चुके शिक्षको को नियमितीकरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए तीन वर्ष से दो वर्ष कर दिए हैं। इसलिए शिक्षा विभाग में दो वर्ष पूरे कर चुके अध्यापको को नियमित करे।



