शिक्षा

हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षा बंद

 

हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षा बंद हो गई है।प्रदेश के स्कूलों मे तैनात कम्प्यूटर शिक्षकों को सेवा विस्तार नहीं मिलने से शिक्षक परेशान किए जा रहे है और हैरानी है कि सरकार और शिक्षा विभाग गहरी नींद मे है ।बोर्ड ड्यूटी के साथ अब शिक्षकों कि ड्यूटी कोरोना वरियर के तौर पर आजकल लगाई जा रही है ।जबकि अनुबंध समाप्त है और शिक्षक अब एक तरह से स्कूलों के कर्मचारी नहीं है

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रदेश प्रेस सचिव राजेश शर्मा ने बताया है कि एक तरफ सरकार दम भर्ती है कि प्रदेश शिक्षा का हब है और मानव संसाधन विभाग से इनाम लेती है। 

अब ऐसे में  कोरोना वेरियर बन रहे शिक्षकों को कई sdm और bmo आपात काल act के नम पर धमका रहे है और शिक्षक कि  अब दयनीय हालत समझी जा सकती है

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close