
प्रदेश के कम्प्यूटर शिक्षकों की कोरोना के तहत बेरियर पर और मेडिकल डिपार्टमेंट के साथ ड्यूटी लगी है जिसके बाद भी उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। हैरानी है कि बीस साल से सेवा के बाद आजतक एक तारीख तक डिसाइड नहीं हो पाई कि जिस दिन शिक्षकों को वेतन मिल जाए। कम्प्यूटर शिक्षक संघ के पदाधिकारिओं ने बताया कि विभाग में खुद कर्मचारियों को एक दिन देरी से वेतन मिले तो परेशानी हो जाती है। एसोसिएशन के मुताबिक
अब परिवार कि तो छोड़िये शिक्षक खुद के खर्च पुरे करने के लिए विभाग कि ओर देख रहा है और विभाग चेन से सोया है
प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रेस सचिव ने वेतन नहीं मिलने कि पुष्टि कि है और आज 17तारीख तक वेतन नहीं देना शोषण कि इंतेहा है । सरकार से मांग कि है कि 1341परिवार कि सुध ली जाए



