अब आगामी रणनीति पर चर्चा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनो के चुने हुए पदाधिकारियों के महासंघ JCC पिछले दिनांक 18.02.2022 से आंदोलनरत है जिसके निरंतरता में आज दिनांक 19.03.2022 को भी JCC के आव्हान पर जेसीसी पदाधिकारियों ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में तेज राम शर्मा, धर्म दास, चाँदी राम, गीता राम, मोहन लाल शर्मा, राम लाल, देवेन्द्र कुमार सुरेन्द्र सिंह वर्मा, राज कुमारी तथा अन्य चुने हुए पदाधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय में क्रमिक धरना जारी रहा जोकि 30वें दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पर अभी तक चुपी साधे हुए है तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है जिसके चलते दिन प्रतिदिन समस्त कर्मचारी समुदाय में आक्रोश बढता जा रहा है ।
कल दिनांक 18.03.2022 सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि प्रदेश विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ सिकंदर कुमार को भाजपा द्वारा हिमाचल प्रदेश से राज्य सभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है जिसके तहत आज कर्मचारियों द्वारा डॉ सिकंदर कुमार को शुभकामनाएँ एवं बधाई भी दी गई । अगले सप्ताह से जेसीसी द्वारा गैर शिक्षक कर्मचारियों के wing wise पाँच महा धरने आयोजित करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है लेकिन अब परिस्थियों के मध्य नजर रखते हुए एवं विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व अब किसे दिया जाता है आगामी रणनीति पर चर्चा कर आगामी आंदोलन को किस दिशा में ले जाना है, तब तक धरना यथावत जारी रहेगा ।


