राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नौहरा धार में सफाई अभियान से मनाया ,” आज़ादी का अमृत महोत्सव “

स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर सम्पुर्ण राष्ट्र में इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कोया जा रहे हें इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार की एन एस एस इकाई ने विद्यालय परिसर के साथ बाजार की सफाई कर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी जिसका मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में स्वतंत्रता के मह्त्व को समझने एवं वर्तमान परिपेक्ष्य मे पर्यावरण संरक्षण में आम लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करवाने हेतु जाण मानस को प्रेरित करना था । प्रभारी उदेश चौहान ने बताया कि इस अवसर पर योजना कार्यक्रम अधिकारी दिलावर चौहान व महिला अधिकारी भारती ठाकुर ने बताया कि सेवा योजना के लगभग 50 स्वयं सेवको ने , सभी शिक्षको एवं गर शिक्षको के साथ मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई की तथा दुसरे दिन बाजार में स्वयं सफाई कर लोगो को अपना परिवेश स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान, प्रवक्ता सुरेन्द्र पुन्ड़ीर, मधु पुन्ड़ीर,अनिता चौहान , शशी पाल चौहान, शिवा नंद शर्मा, ब्रह्मा नंद शर्मा, राम लाल ठाकुर, देवेन्द्र कुमार , सविता आदि सलाहकार समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।


