असर विशेष: शिक्षा विभाग ने की 38 अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय
विभागीय जांच में निभाएंगे अहम रोल

हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने समय पर और प्रभावी तरीके से विभागीय जांच पूरी करने के लिए एक बड़ी प्रशासनिक पहल की है। विभाग ने प्रदेश के 38 वरिष्ठ अधिकारियों को Inquiring Officers के रूप में अधिकृत किया है, जो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच मामलों को निपटाएंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965 के प्रावधानों और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
कौन-कौन बने हैं जांच अधिकारी
इस सूची में डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल DIET, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपल और अन्य वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इनमें. अजय सिंह (डिप्टी डायरेक्टर, स्पोर्ट्स),. नवीन कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, क्वालिटी, हमीरपुर), निशा गुप्ता (डिप्टी डायरेक्टर, क्वालिटी, बिलासपुर) से लेकर रोहित वर्मा (प्रिंसिपल, जीएमएसएस स्कूल नराग, सोलन) और. ऋषि पाल (प्रिंसिपल, जीएसएस स्कूल जैहर, सिरमौर) तक नाम शामिल हैं।
बिना अतिरिक्त मानदेय करेंगे जांच
जांच अधिकारियों को मामलों की जिम्मेदारी आवश्यकता अनुसार सक्षम प्राधिकारी के आदेश पर सौंपी जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाएगा।
एक साल तक मान्य रहेगा पैनल
यह पैनल एक वर्ष तक प्रभावी रहेगा या फिर अधिकारियों की सेवानिवृत्ति अथवा आदेश वापसी तक, जो भी पहले हो।
इस पहल का उद्देश्य शिक्षा विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि जांच मामले समय पर निपट सकें और अनावश्यक देरी से बचा जा सके।




