कई अवार्डी शिक्षक सेवा विस्तार की अधिसूचना जारी करने से पहले ही सेवा निवृत हो गये है। प्रदेश सरकार ने यह अधिसूचना तो जारी की कि अवॉर्डी शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जाएगा लेकिन इस दौरान लगभग 10 ऐसे अवॉर्डी शिक्षक है जो इस अधिसूचना का लाभ उठाएं बगैर ही सेवानिवृत्त हो गए हैं

राज्य व राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत शिक्षको के साथ ऐसा अपमान निंदनीय है । सेवा निवृत हुए सभीअवार्डी शिक्षको ने इस अधिसूचना का कड़ा विरोध किया है चमन लाल शर्मा व रामकृष्ण ने कहा कि सेवा निवृत सभी अवार्डी शिक्षक अधिसूचना जारी करने से पहले सेवा निवृत हो गये है इसलिए उनपर ये अधिसूचना लागु नही हो सकती । इसलिए सरकार से आग्रह है कि सभी सेवा निवृत अवार्डी शिक्षको को पूर्व की भान्ति सेवा विस्तार ही दिया जाये ।

