डीएम, पीईटी के पदों का ब्यौरा चयन आयोग को शीघ्र भेजे शिक्षा विभाग

प्रदेश सरकार ने कला व शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृती 26 अगस्त 2021 को शिक्षा को दी। उसके पश्चात शिक्षा निदेशक प्रारंभिक ने सभी उप निदेशकों को बैच वाईज भर्ती के आदेश 24 सितम्बर 2021 को जारी किये। सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ के चीफ पैर्टन चमन लाल शर्मा ने कहा की बैच वाईज भर्ती की प्रकिया सभी जिंलो में पूरी हो गई है। मगर अभी तक शिक्षा निदेशालय से कला व शारीरिक शिक्षको की पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा लिखित परीक्षा करवाने के लिए चयन आयोग हमीरपूर को पदों का व्योरा मही भेजा हैं। चमन लाल शर्मा ने बताया कि उन्होने चयन आयोग हमीरपूर के सचिव डा० जितेन्द्र कुमार से सम्पर्क साधा तो उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय से हमें इन पदों की लिखित परीक्षा करवाने के लिए कोई भी पत्र जारी नही हुआ है। उन्होने कहा कि अगर 28 फरवरी से पहले पहले शिक्षा निदेशालय से इन पदों की परीक्षा करवाने की अधिसुचना जारी करता हैं तो हम मार्च के पहले सप्ताह इन पदों की परीक्षा करवाने की एवरटाईजमैंट निकाल देगे। संघ ने शिक्षा निदेशक से आग्रह किया हैै कि शीघ्र इन पदों का व्योरा चयन आयोग हमीरपुर को भेजे।ताकि ये पद शीघ्र भरे जा सके और नये सत्र में स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो।




