विविध

इस भाग दौड़ की जिंदगी में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका व पारिवारिक मूल्य की उपयोगिता समाज के समक्ष एक उदाहरण बने..

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा शपथ सप्ताह 17.09.2021 से 24.09.2021 तक मनाया जा रहा है जिसके प्रथम दिन स्वास्थ्य जागरण दिवस में सभी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य जाँच स्वास्थ्य बार्ता के अतिरिक्त योग सत्र य शारीरिक फिटनेस टिप्स उप मण्डल आयुर्वेदिक रामपुर बुशहर के तीनो चिकित्सा खण्ड रामपुर  व कुमारसैन में कार्यरत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से 146 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच व स्वास्थ्य वार्ता योग सत्र व शारीरिक फिटनेस टिप्स दिए गए है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यह जानकारी उप मण्डल आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने दी। उन्होने बताया की उप महल अधिकारी नागरिक रामपुर बुशहर के निर्देश व ग्राम पंचायत कलेडा/मझेवटी के आग्रह पर गावे वियुयल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डा० प्रदीप नेगी,  महेश्वर सिंह व पूर्ण सुख सेवाएं दी और 26 लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर स्वास्थ्य वर्धक किट भी वितरण की उप मण्डल आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने बताया की पूरे सप्ताह में सम्बंधित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायतीओ, स्वयं सेवा संस्था, युवक मण्डल व महिला मण्डल के सहयोग से शत प्रतिशत बरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच के साथ आवश्यक योग व शारीरिक फिटनेस के तरीके घर द्वार तक उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे ताकि आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका व पारिवारिक मूल्य की उपयोगिता समाज के समक्ष एक उदाहरण बने।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close