805 प्रधानाचार्यों की होगी पदोन्नति

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के शिष्टमंडल ने अभी सचिवालय मे शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से मिलकर कैबिनेट से प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए रिलैक्सेशन लेने के लिए आभार व्यक्त किया हैऔर साथ ही निदेशालय से लेटेस्ट पैनल मंगवा कर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है
आज कैबिनेट बैठक में सरकारी स्कूलों के 805 प्रधानाचार्यों की पदोन्नति के लिए डीपीसी आयोजित करने की स्वीकृति दी गई जो कि पब्लिक सर्विस कमीशन की जगह सचिव शिक्षा के माध्यम से ही शीघ्र की जाएगी
इसके किये हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है और आग्रह किया है कि शीघ्र ही शिक्षा गुणवत्ता की दिशा में इन पदों को शीघ्र भरा जाएगा
चौहान ने कहा कि संघ ने कई बार ये मामला सरकार से उठाया था संघ को पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से अति शीघ्र प्रधानाचार्य कि प्रमोशन के लिए डीपीसी प्रकिया पूर्ण कर सूची जारी हो जाएगी



