विविध

जैसी राम ठाकुर को सर्वसम्मति से दूसरी बार जिला चंबा का अध्यक्ष चुना गया तथा रमन ठाकुर को महासचिव

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संविधानानुसार कई जिलों की कार्यकारिणी का त्रेयवार्षिक कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिसको लेकर महासंघ द्वारा 18 नवंबर 2015 को जिलावार कार्यकारिणी के पुनः चुनाव करवाने बारे अधिसूचना जारी करके माननीय उपमुख्यमंत्री, सचिव जलशक्ति विभाग, विभागाध्यक्ष सहित समस्त सम्बन्धितों को सूचनार्थ प्रेक्षित कर दी गयी थी क्यूंकि नियमानुसार कोई भी कर्मचारी संगठन मान्य नही होता बल्कि गैरकानूनी होता है यदि उस सँगठन के चुनाव सहित हर गतिविधि की सूचना विभागाध्यक्ष व प्रदेश सरकार के ध्यान में न लायी गयी हो।
जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्यस्लाहकार बलविंदर कुमार ने कहा कि संगठन के संविधान की अनुपालना के तहत जिला चंबा की कार्यकारिणी के चुनाव करवाये गए, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने की, चुनाव में जैसी राम ठाकुर को सर्वसम्मति से दूसरी बार जिला चंबा का अध्यक्ष चुना गया तथा रमन ठाकुर को महासचिव, नरेश शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अनूप शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। एल ड़ी चौहान ने कहा कि जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हर सरकार में मान्यता प्राप्त रहा है जिसकी सबसे बड़ी वजह इस महासंघ के चुनाव सहित अन्य गतिविधियों का संविधान के अनुसार करना है। चौहान ने कहा कि जल्द सभी जिलों के पुनः चुनाव करवाये जायेगे तदोपरांत राज्यकार्यकारिणी का भी चुनाव करवाया जाएगा

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close