राज्य कार्यकारिणी ने सभी लेक्चरर कंप्यूटर विज्ञान से बढ़ चढ़ कर मेम्बरशिप ड्राइव में भाग लेने का आग्रह किया

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर साइंस लेक्चरर एसोसिएशन की राज्य सतरीय आम सभा (जनरल हाउस ) का आयोजन दिनांक 22/06/2024 के दिन रा व मा पा औहर ज़िला विलासपुर में किया गया । इस उपलक्ष्य पर राज्य एवं विभिन्न कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं विभिन्न ज़िला के लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संचालन के दौरान सर्वप्रथम ज़िला सिरमौर से दिवंगत आई टी अध्यापिका श्रीमती विजयालक्ष्मी के आकस्मिक निधन से शोकाकुल समस्त लेक्चरर कंप्यूटर विज्ञान अध्यापक साथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा । तत्पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
साथ ही नये सत्र हेतु मेम्बरशिप ड्राइव का आगाज़ किया गया । राज्य कार्यकारिणी ने सभी लेक्चरर कंप्यूटर विज्ञान से बढ़ चढ़ कर मेम्बरशिप ड्राइव में भाग लेने का आग्रह किया । साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं निष्कर्ष हेतु विभिन्न ज़िला कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों से सुझाव लिए । विभिन्न एजेंडा बारे सभी सदस्यों ने अपने विचार मंच से साँझा किए । तत्पश्चात् विभिन्न रेजोल्यूशन को ध्वनिमत से पारित कर कार्यक्रम का धन्यवाद शब्दों से समापन किया गया ।
आम सभा मे कार्यकारिणी प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम,महासचिव रजनीश,अनुराग, जीवन, इन्दरजीत, यश पाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.



