खास खबर : नाट्य कार्यक्रमों के माध्यम से एचआईवी पर प्रहार

हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आज विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों और प्रदेश के लगभग 58 लोक नाट्य ग्रुप्स के साथ एकदिवसीय फोक मीडिया कैंपेन की कार्यशाला का आयोजन होटल फरहिल शिमला में किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की निदेशक एवं परियोजना निदेशक एड्स नियंत्रण समिति हिमाचल प्रदेश डॉ॰ अनीता महाजन ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कैंपेन दूर दराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक एचआईवी और एड्स के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी महीने में विभिन्न ज़िलों में लोक नाट्य के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यशाला में ज़िलों से आए स्वास्थ्यकर्मी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ड्रामा इंस्ट्रक्टर एवं 56 कला एवं लोक नाट्य दलों के मुख्य सदस्यों ने भाग लिया। कोविड काल के लगभग 2 वर्षों के बाद आज लोक नाट्य दलों को फ़िर से काम मिलने से सभी दलों ने कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज में एचआईवी और एड्स के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। फोक मीडिया कैंपेन के माध्यम से एचआईवी से बचाव और एचआईवी पॉजिटिव लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी।



