ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

असर इंपैक्ट: कट पेस्ट करके लड़कियों को अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी चढ़ा हिमाचल साइबर क्राइम के हाथ

असर न्यूज़ द्वारा उठाए के मामले पर साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई , शिमला का निकला लड़का, अब होगी पूछताछ

 

कट पेस्ट करके लड़कियों को उन्हीं की अश्लील फोटो  बनाकर उन्हीं को भेजने वाला कथित आरोपी हिमाचल साइबर क्राइम के हाथ चढ़ गया है। असर न्यूज़ द्वारा दो माह से लगातार 

उठाए गए मामलों पर हिमाचल साइबर क्राइम की यह बहुत बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। हिमाचल साइबर क्राइम के मुताबिक मिली शिकायत पर पूरी जांच की गई और फेसबुक से भी जो दस्तावेज प्राप्त हुए इसके अलावा संबंधित जांच अधिकारियों के साथ दस्तावेज को खंगालने के बाद यह सामने आया कि यह लड़का शिमला का है। इस पर अब हिमाचल साइबरक्राइम पूछताछ करने जा रहा है ।

जो दस्तावेज के आधार पर की जाने वाली है। हिमाचल साइबर क्राइम के एसपी नवीन राठौर का कहना है कि निस्संदेह यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करने के बाद ऐसे शरारती लोगों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

असर न्यूज़ द्वारा उठाए गए कुछ मामले

साइबर क्राइम के एएसपी नरवीर राठौर का कहना है कि जांच के आधार पर मिले दस्तावेज से यही साबित हो रहा है कि यह लड़का शिमला का है अब इस पर इस से जल्द ही पूछताछ की जाने वाली है।

गौर हो कि

 

 

कट पेस्ट करके लड़कियों की अश्लीय फोटो उन्ही को भेजने की शिकायत हिमाचल साइबर क्राइम के पास आई थी। जानकारी मिली है कि किसी लड़की की प्रोफाइल के माध्यम से ये कारनामा किया जा रहा है।जिसमें उक्त कथित आरोपी लड़की की प्रोफाइल के माध्यम से और मैसेंजर के माध्यम से

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

बॉक्स

ये थी धमकी….

लड़की का अश्लील फोटो बना कर एक लड़की को धमकी भी दी गई है की “कर दूं तेरी फोटो वायरल फेमस हो जाएगी तू” लिखा गया है।

 

ये धमकी भी मैसेंजर के माध्यम से दी गई थी।  

बॉक्स

होता है दबाव

गौर हो कि कई बार सामाजिक परिवेश के दबाव के कारण कई लड़कियां ऐसी शिकायत आगे तक नहीं पहुंचा पाती है परिणाम स्वरुप कई बार कुछ ऐसा गलत कदम भी उठा देती है जिसका भारी नुकसान उन्हें या उनके परिवार वालों को उठाना पड़ता है। जिसे लेकर अब उम्मीद थी कि साइबरक्राइम हिमाचल इस मामले को जल्द सुलझा पाएगा जिस पर हिमाचल साइबर टीम उम्मीदों पर खरी उतरी है और इस तरह का आरोप करने वाले आरोपियों को पकड़कर सजा दी जाएगी। उल्लेखनीय यह भी है कि देश भर में ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें कई बार प्रताड़ित लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की है। कुछ केस में यह भी देखा जा रहा है कि लड़की की ही फर्जी आईडी को बनाकर यह कारनामा किया जाता है। नतीजा उक्त लड़की को ही ये मालूम ही नहीं होता कि उसके प्रोफाइल के माध्यम से यह जाल बुना जा रहा है।फिलहाल इसकी इसकी शिकायत प्रदेश महिला आयोग से भी की जा रही है

 

 

 

 

क्या बोल रहे एएसपी नरवीर राठौर

 

साइबर क्राइम हिमाचल को मिली शिकायत पर गंभीरता से जांच की गई। प्राप्त जांच के माध्यम से यह सामने आया है कि कट पेस्ट करके अश्लील फोटो भेजने वाला कथित आरोपी शिमला से हैं। अब इससे पूछताछ की जाने वाली है

 

नरवीर राठौर

एएसपी साइबर क्राइम

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close