ब्रेकिंग-न्यूज़
असर विशेष: राज्य शिक्षक सम्मान-2025 : शिक्षकों के हुनर की होगी बड़ी परीक्षा

शिमला।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षक अब अपने परिश्रम और नवाचार की झलक राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए चयनित शिक्षकों को 28, 29 और 30 अगस्त को शिमला स्थित सचिवालय के एलर्सली समिति कक्ष में प्रेज़ेंटेशन और इंटरव्यू देना होगा।
हर शिक्षक को पाँच मिनट का समय मिलेगा, जिसमें वे पावर प्वॉइंट प्रेज़ेंटेशन के ज़रिए अपनी शिक्षण शैली, उपलब्धियाँ और नवाचार समिति के सामने रखेंगे। इस प्रस्तुति के आधार पर तय होगा कि इस वर्ष राज्य शिक्षक सम्मान का गौरव किन शिक्षकों को प्राप्त होगा।
राज्य शिक्षक सम्मान न केवल शिक्षकों के समर्पण और उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा और दिशा देने का भी अवसर है।



