बड़ा सवाल ::जब पैसा नहीं तो स्कूलों में बंद क्यों नहीं कर देते कंप्यूटर शिक्षा
कम्प्यूटर शिक्षकों मे nielit और शिक्षा विभाग के प्रति भारी रोष!

हिमाचल कंप्यूटर शिक्षक संघ ने हिमाचल सरकार के समक्ष आवाज उठाई है कि प्रदेश के 1100सरकारी स्कूलों मे 1363कम्प्यूटर शिक्षक शिक्षा विभाग और nielit की कार्यप्रणाली को लेकर हैरान है ।संघ के प्रेस सचिव राजेश का कहना है कि
cm हैल्पलाइन पऱ शिकायत के बाद अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है और सभी शिक्षकों को मानसिक परेशानी से गुजरना पढ़ रहा है ।शिक्षा विभाग ने इसी महीने 7तारीख तक वेतन देने को लेकर पत्र जारी किया है पऱ सचाई सबके सामने है nielit ने 17मार्च को एक पत्र जारी कर कहा है की शिक्षक is सहमति पत्र की original प्रति shimla भेजे तभी वेतन मिलेगा,
हैरानी है की ये पत्र nielit को 16फरवरी को मांग लेना चाहिए था..वही शिक्षक घर से दूर है, और राज्य प्रेस सचिव और जिला शिमला के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया की हमारे कम्प्यूटर का मजाक बनाया गया है…शिक्षक भारी मानसिक दबाव मे है



