शिक्षा

अंतर जिला ट्रान्सफर हुए शिक्षको को रेगुलर करने की उठी मांग

अंतर जिला ट्रान्सफर हुए शिक्षको को रेगुलर करने और जेबीटी की नियुक्ति जल्द करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा सचिव से मिला हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ) राष्ट्र हित मे काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन है जिनका धेय वाक्य है “ चाहे जो आये व्यवधान देश के हित मे करेंगे काम “। प्रदेश का सबसे बडा संगठन होने के नाते प्रदेश के शिक्षको की समस्याओं को आप तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है ।

1. हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन जिलो में सेवाए दे रहे 45000 हजार से ज्यादा सी एंड वी और जेबीटी अध्यापको के लिए ट्रान्सफर निति बना कर बहुत बड़ी राहत प्रदान की है । जिससे शिक्षा विभाग में सेवाए दे रहे अध्यापक और अध्यापिकाओं को ग्रह जिला में ट्रान्सफर होने का सु अवसर प्रदान हुआ । परन्तु कुछ जिलो जिसमे मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री सहित आदरणीय जगत प्रकाश नड्डा जी का जिला है ने inter district ट्रान्सफर हुए अध्यापको को तीन वर्ष पुरे होने के बाद भी रेगुलर नही किये। जिससे इन शिक्षक साथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हैरानी की बात है इनके बाद नियुक्त हुए शिक्षक इनसे पहले नियमित हो गए है।इन शिक्षको ने 3 वर्षो से ज्यादा समय पूरा कर दिया है । हम मांग करते है कि इनको नियमित कर इनको सिनियोरिटी देने की कृपा की जाये । तथा अगली कैबिनेट में इन अध्यापको को राहत देने की मांग करते है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

2. हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बहुत सहज है ओर समय समय पर समस्याओं का निवारण किया है हिमाचल प्रदेश में डाइट के माध्यमो से जेबीटी की ट्रेनिंग करवाई जाती है।परन्तु 2012 से इन अध्यापको की नियुक्ति नही हो पाई । जिसकी वजय से इन परीक्षण प्राप्त शिक्षको में काफी रोष है । हैरानी की बात है कि सरकार की छवि को खराब करने का काम कुछ सरकारी संस्थाओं में तैनात शिक्षको द्वारा किया जा रहा है । जिन्होंने इस कोर्ट तक ले जाने का काम किया है । अत; आप से निवेदन है कि इन शिक्षको को नियुक्ति देकर राहत प्रदान करे । प्रदेश में पिछले कई वर्षों से जेबीटी की नियुक्ति नही हो पाई है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है कि 7 अप्रैल की बैठक में उपरोक्त विषय का निवारण कर इन शिक्षको को राहत प्रदान करे। प्रतिनिधिमण्डल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close