
प्रदेश के कम्प्यूटर शिक्षक सहित सभी आउटसोर्स प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे है। सरकार के मंत्री जहां आउटसोर्स पर अब चुप है वहीं खुद मुख्यमंत्री भी अब ये काम मुश्किलों भरा बता रहे है।
Press सचिव राजेश शर्मा ने अपने press बयान में बताया है कि आज 15 तारीख तक कम्प्यूटर शिक्षकों को वेतन जारी नहीं किया गया और सरकार मीडिया में बस सुर्खिया वटोरने के लिए ओउटसोर्स का नाम ले रही है। ई । राजेश शर्मा ने बताया कि सरकार सेवा शर्त लगाकर सोसाइटी और अनुबंध नीति लए,सेटन वृद्धि हमें मंजूर नहीं है। अगर आप कम्पनी के लिए नियम बना रहे है तो इसका श्रेय बजट में न ले…
समस्त आउटसोर्स ने कल शिमला में बैठक रखी है और आगे कि रणनीति बना रहे है। आउटसोर्स के मुद्दे पर सरकार कहीं नहीं दिख रही और 35000 परिवारों में भारी रोष है।