विविध
पंचायत चनोग में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो दिवसीय शिविर

पंचायत चनोग में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया ।दो दिवसीय शिविर में 112 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया.पंचायत प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि नए आधार कार्ड , आधार कार्ड में त्रुटि को सही करना व आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है । इस मौके पर पंचायत सचिव रमेश ठाकुर , उपप्रधान अनिल ठाकुर , वार्ड सदस्य लता देवी , प्रियंका शर्मा , गीता शर्मा , खेम चंद व सतीश ठाकुर मौजूद रहे ।

