विविध

भीषण अग्निकांड से जंगल तहस नहस

No Slide Found In Slider.

उपमंडल चौपाल के दूरदराज बाहल क्षेत्र के जोड़ना पंचायत के तहत आने वाले कराई लिहाट गांव के साथ लगते जंगल में भीषण अग्निकांड से जंगल तहस नेहस हो गया है । स्थानीय लोगों का कहना है की आगजनी की घटना पूरे दिन भर इसी तरह से जलती रही स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को भी दी गई लेकिन वन विभाग के कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे कर्मचारी मौके पर ना पहुंचने की वजह से स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आग को काबू में लेने की कोशिश की लेकिन आग गांव के लोगों से काबू नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों ने विभाग को आग लगने का जिम्मेदार ठहराया है आग को बुझाने वाले स्थानीय लोग Pome सोहटा Nishant सोहटा ने इसकी सूचना विभाग तक भी पहुंचाई लेकिन विभाग के कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे गांव के साथ लगते जंगल में आग काफी तेज गति से फैलती जा रही है। स्थानीय लोगों ने चौपाल वन विभाग से आग्रह किया है कि वन विभाग की आग को जल्द से जल्द बुझाााएई जाए और जंगल को नुकसान होने से बचाया जाए

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close