जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल में आतंकी घटना की कि कड़ी निंदा

आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर ओर्गेनाजेशन ने जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल में आतंकी घटना की कि कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों
की कायराना हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आतंकी अपना आतंक दिखाने के लिए अब आम लोगों को शिकार बना रहे हैं. पिछले कुछ दिन से आतंकी आम नागरिकों की हत्याएं कर रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर इस घटना की आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर ने कड़ी निंदा की है आज जारी एक प्रेस बयान में आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर्स आरगेनाइजेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार , सेक्ट्री जनरल सी.एल.रोज कार्यकारी अध्यक्ष हितेष भाई पटेल , सलाऊद्दीन ,रश्मि सिंह , वित्त सचिव रणजीत सिंह राजपुत्त , राष्ट्रिय प्रेस सचिव प्रेम शर्मा , उपाध्यक्ष सतपाल भूरा, एन जी रेडडी, श्रीपाल रेडडी,सालिगराम प्रजापति ,श्रीमती शिल्पा नायक चेयरपर्सन महिला विग ,उप सचिव सोनल के पटेल , सहसचिव केसर सिंह ठाकुर, रजनीश राणा , अरत भजन साहू ,सचिव डॉ निशा शर्मा ,सोहन मंजिला ने आज जारी एक प्रेस बयान में बताया कि आतंकवादियों द्वारा शिक्षकों पर जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है। उल्लेखनीय है की आज जम्मू-कश्मीर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल में आतंकियों ने अंदर घुसकर दो शिक्षकों
स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले 5 दिन में आतंकी 7 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब सवा 11 बजे कुछ आतंकियों ने ईदगाह के संगम इलाके में बने गवर्नमेंट ब्वॉयज स्कूल में गोलीबारी की। इसमें स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार व सेक्ट्री जनरल सी.एल .रोज ने बताया कि आतंकवाद से सारी दुनिया जुझ रही है आतंकवाद एक विश्व व्यापी समस्या बन गयी है और इसकी जड़े सारे ससार में फैलती जा रही हैं| अब पूरी दुनिया को एकजुट होकर आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ने की जरूरत है। संघ के पदाधिकारियों ने विभन्न देशों से आहवाहन किया हे कि वे स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के सारे उपाय करें ! सारे देश वो सारी व्यवस्थाएं करें जिससे की पुरे विश्व से आतंक का खात्मा हो !
डॉ अश्वनी कुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष
आल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर ओर्गेनाजेशन


