
शिमला में जनवरी माह में हिंदी फिल्म की शूटिंग दहक पूरी हो चुकी है। यह फिल्म एक थ्रिल फिल्म है और (समाजिक आलोचक) फिल्म है। जिसमें समाजशास्त्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। फिल्म की शूटिंग मेहली के कनोरा गांव में पूरी हुई है। कमल जो कि घर के मालिक है उन्होंने फिल्म की शूटिंग में अपना पूरा सहयोग दिया।

[: फिल्म प्रोडक्शन
जर्मनी: (ravi Gautam production) जोकि मूलतः अर्की से संबंध रखते है और और अब जर्मनी में रहते हैं । ये फिल्म के डायरेक्टर हैं। ये फिल्म के लेखक भी है।
हिमाचल: (आरंभ प्रोडक्शन) राहुल शर्मा, अर्की
(अनाहत फिल्मस) मुबाई,अंजली पाटील,मुख्य किरदार में
अंजली पाटील (national award winner)
एक उम्दा अभिनेत्री जोकि बालीवुड,तमिल,मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है और थिएटर और से भी डायरेक्शन से भी जुड़ी हुई है। अंजलि पाटिल ने अपने काम के कारण काफी तारीफें बटोरी हैं जैसे कि (delhi in a day,chakarvyuh, Newton and Sri Lankan film with you without you)।
उन्हें IFFI मैं बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड सिल्वर पीकॉक के लिए 43rd इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला था।2013 मैप तेलुगू फिल्म(Na Bangaaru) के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था।
: मुक्ति दास
मुक्ति दास जोकि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा इन न्यू दिल्ली के छात्र रह चुके हैं वे एक एक्टर डायरेक्टर और लेखक है। इन्होंने अपने एक्टिंग कार्य से विश्व भर में ख्याति पाई है। पिछले साल इनकी debut फिल्म(anatomy of violence) रिलीज हुई थी जिसकी डायरेक्टरअंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा बटोर चुकी दीपा मेहता है।
शिलपी दत्ता
Nationa school of drama की छात्रा रह चुकी है।:
भवानी बशीर यासिर,
भवानी बशीर यासिर एक अभिनेता और लेखक है। इन्होंने हैदर 2014, रंगी भाईजान 2015 केसरी आदि फिल्मों में काम किया है। (National School of drama) के स्टूडेंट है।
मुजमील भवानी
(National School of (drama)batch no2009 2012) इन्होंने हैदर बजरंगी भाईजान जौली एलएलबी 2 रंगून पद्मावत आदि फिल्मों में काम किया है।
[: रितिका शर्मा (Miss Himalayan)रह चुकी है।
दयाल प्रसाद
दयाल प्रसाद 3इडियट, करीब, बैंग बैंग, सनमरे, बुलबुल में किरदार निभा चुके हैं।

गौरी बेबस्टर: ये थियेटर आर्टिस्ट है।
राहुल शर्मा
हिमाचल: (आरंभ प्रोडक्शन) संस्थापक, राहुल शर्मा,Executive producer cum Radio jockey( रेडियो हिल्स) राहुल शर्मा जो कि। अर्की के निवासी हैं फिल्म प्रोडक्शन (आरंभ प्रोडक्शन) के संस्थापक है। ।
असर टीम से चंदा की रिपोर्ट

