विशेष
असर बेबाक आवाज़: टॉयलेट और बेडरूम की व्यवस्था भी है क्या इसमें
पोस्ट
असर पर बेबाक आवाज़…
टॉयलेट और बेडरूम की व्यवस्था भी है क्या इसमें, बहन मां सरस्वती की कृपा से जो आशीर्वाद तुम्हें मिला है उसे क्यों लक्ष्मी की दुर्गति करने वालों के बखान में नष्ट कर रही हो, इससे बेहतर होता किसी कुलचे बनाने वाले की स्टोरी बना लेती के कैसे वो संघर्ष कर अपने परिवार को पालता है शायद कुछ भटके हुए नौजवानों को प्रेरणा मिल पाती । और अगर पेड न्यूज़ है तो तुम्हें भी प्रेरणा लेने की अवश्यकता है। एक सामान्य परिवेश में राष्ट्र का प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति समझने में सक्षम है के कौन 41 लाख की बाइक ख़रीद सकता है प्रश्न पैसे का नहीं समझ का है।
बेबाक लेखक