शिक्षा

ख़ास ख़बर: जरूरत के आधार पर ही होगी शिक्षकों की ट्रांसफर

शिक्षा उप निदेशक अपने अधीन के स्कूलों की अधिक से अधिक विजिट करेंः राकेश कंवर

No Slide Found In Slider.

 

*शिक्षा सचिव ने समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की*

No Slide Found In Slider.

*शिमला*
 
शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने  गुरुवार को समग्र शिक्षा, उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली,  अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. हरीश शर्मा,  अतिरिक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा बीआर शर्मा, जिलों के उप शिक्षा निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रदेश सरकार के शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों का जिक्र  करते हुए कहा कि इस संबंध में लिए गए सभी फैसले अक्षरशः लागू किए जाने चाहिए। 

No Slide Found In Slider.

शिक्षा सचिव ने उप निदेशकों से कहा कि वे अपने अधीन स्कूलों का लगातार निरीक्षण करें। शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षा मंत्री की ओर से इसको लेकर साफ निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी स्कूलों की अधिक से अधिक विजिट करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लाइब्रेरी, लैब, खेलों का सामान पूरी तरह उपयोग में हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निदेशकों से कहा कि वे जब विजिट पर आते हैं तो स्कूलों की सफाई, बिजली पानी, कमरों की व्यवस्था के साथ साथ यह भी देखें क्लस्टर एक्टिविटी आदि का भी ब्यौरा लें। हालांकि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्कूलों में अपनी विजिट इस नजरिए से करें कि वहां की कौन सी जीचों में सुधार किया जा सकता है और इसके लिए वे सुझाव भी अपने दें।
उन्होंने कहा कि यह स्कूल प्रमुखों की जिम्मेवारी हैं कि वे लाइब्रेरी, स्मार्ट रूम जैसी सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग कराएं।
शिक्षा सचिव ने अपार आईडी को लेकर भी प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभिभावकों के साथ बातचीत करें। अगर अभिभावक बच्चे का नाम आधार  कार्ड के अनुरूप चाहते हैं तो इसके अनुसार ही नाम अपार आईडी में डालें। 
 
 
*जरूरत के  आधार पर ही होगी शिक्षकों की  ट्रांसफर*
शिक्षा सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों की पढ़ाई निर्बाध जारी रखने के लिए बीच सत्र में शिक्षकों की ट्रांसफर न करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के इस फैसले के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं और अब बीच सत्र में ट्रांसफर नहीं हो रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी जरूरत के मुताबिक ही ट्रांसफर करेगी।  सरकार की मंशा साफ है कि शिक्षकों की ट्रांसफर बदले की भावना से नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक बच्चों वाले स्कूलों,  स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और पीएम श्री जैसे स्कूलों में शिक्षकों की ज्यादा से ज्यादा नियुक्तियां की जाएंगी।
 
*शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए आगे आएं शिक्षक*
शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है। ऐसे में वे इसके लिए आगे आएँ।  शिक्षा सचिव ने कहा कि सरकार ने कम छात्रों वाले स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले।  मर्ज किए गए स्कूलों के शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में तैनात किया जाएगा ताकि वहां पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
राकेश कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों को अपनी पसंद की वर्दियां चुनने की स्वतंत्रता दी है, इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। प्रदेश में आधे से ज्यादा स्कूलों ने अपने ड्रेस चुन लिए हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षक अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं, ऐसे में वे ड्रेस व अपने व्यवहार का विशेष ख्याल रखें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close