आंदोलन: PVA कर्मचारी संघ का आंदोलन बजट सत्र तक स्थगित

PVA कर्मचारी संघ की आज छोटा शिमला में आम सभा की बैठक हुई सब लोग विचार विमर्श के बाद सभी सदस्यों की राय से जो आंदोलन 3 तारीख से’ प्रारंभ किया जाना था, उसको बजट सत्र तक स्थगित कर दिया गया है यह कार्यवाही मुख्यमंत्री तथा माननीय मंत्री के आश्वासन के बाद की,
बजट में उनकी मांग का हल हो जाएगा उसके बाद जो पहले से 3 तारीख को 1 दिन का अवकाश तथा पेन डाउन आंदोलन करने का कार्यक्रम था वह सभी कार्यक्रम अब PVA प्रदेश भर में नहीं करेंगे।
इसके बाद PVA कर्मचारी संघ का सर्वसम्मति से चुनाव भी कराया गया जिसमें संधिरा तेगटा ठाकुर को पुन प्रदेशाध्यक्ष तथा ज्योति प्रकाश को महामंत्री, अरुण दत्ता को कोषाध्यक्ष, सनी ठाकुर को उपाध्यक्ष तथा अभिषेक को शिमला जिला के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी लोगों को पदाधिकारी चुना गया है।
इस आम सभा को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राणा तथा महामंत्री यशपाल हेटा ने भी संबोधित किया तथा भारतीय मजदूर संघ की तरफ से उन्हे पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
PVA संग पूरी तरह से भारतीय मजदूर संघ के साथ संबंधित होकर अपनी मांगों के हल के लिए अपनी कोशिश जारी रखेगा।



